Motihari: रक्सौल : शहर के सभी प्रमुख नालों के साथ-साथ गली-मोहल्ले में ब्रांच नाले की सफाई का काम नगर परिषद के द्वारा युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. मानसून आने से पहले नगर परिषद की योजना है कि सभी नाले की सफाई का काम पूरा कर लिया जाए ताकि बारिश के दिनों में शहर के लोगों को जलजमाव की समस्या का सामना नहीं करना पड़े. इसी को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार के दिशा-निर्देश पर नगर परिषद की टीम दो-दो शिफ्ट में नाले की सफाई का काम कर रही है. इसको युद्ध स्तर पर पूरा करने का काम किया जा रहा है. जिस तत्परता के साथ अभी सफाई का काम चल रहा है, उम्मीद है कि बारिश से पहले नाले की सफाई काम पूरा जायेगा और बारिश के दिनों में लोगों को परेशानी नहीं होगी. बता दें कि इओ के दिशा-निर्देश पर नगर प्रबंधक अविनाश कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी कन्हैया कुमार यादव, सफाई निरीक्षक रामनरेश प्रसाद कुशवाहा, सफाई जमादार संजय बैठा, मदन ठाकुर, नथुनी मियां, सलीम मियां के साथ-साथ अन्य नप कर्मियों के द्वारा रात में बाजार बंद होने के बाद नाले की सफाई का काम किया जा रहा है. वहीं रात में ही नाले से निकली गयी गंदगी भी हटा लिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है