9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari:डीएम ने किया प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने गुरुवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया.

Motihari: छौड़ादानो. जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने गुरुवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में प्रखंड क्षेत्र में चल रहे विभिन्न सरकारी योजनाओं से सम्बंधित संचिकाओं का अवलोकन किया. मनरेगा, आपूर्ति, बाल विकास परियोजना, ग्रामीण आवास योजना सहित सभी योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया. वहीं अंचल कार्यालय की संचिकाओं का भी निरीक्षण किया. अंचल में दाखिल खारिज की स्थिति की जानकारी ली. इस दौरान पत्रकारों से बात करते जिलाधिकारी श्री जोरवाल ने बताया कि एमओ द्वारा 19 पीडीएस दुकानों की जांच की गयी है. उन्होने बताया कि कुछ विभागों में कार्य की स्थिति संतोषजनक है तो कुछ में तेजी लाने की आवश्यकता है. कहा कि सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं. इधर, पत्रकारों द्वारा कुछ स्थानीय समस्याओं की तरफ जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट किया गया. बताया गया कि सीमावर्ती क्षेत्र में खाद की तस्करी और कालाबाजारी से किसान परेशान हैं. वहीं स्थानीय जनता चौक स्थित मुख्य सड़क पर होनेवाले जल-जमाव को लेकर भी पत्रकारों ने डीएम से बात की और इससे जनता को होनेवाली परेशानी से अवगत कराया. इसपर डीएम ने पूछा की उक्त सड़क किस विभाग की है. उन्हे बताया गया कि यह सड़क आरसीडी की है. तब उन्होंने कहा कि समस्या को लेकर आरसीडी को लिखा जाएगा. मौके पर रक्सौल एसडीएम शिवाक्षी दीक्षित सहित प्रखंड और अंचल के अधिकारी तथा कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel