मोतिहारी.राज्य स्तर पर डीइओ राजन कुमार गिरी को सम्मानित होने के बाद गुरुवार को जिला पेंशनर समाज ने डीइओ कार्यालय में डीइओ काे पुप्पगुच्छ व अंगवस्त्र से सम्मानित किया.इस अवसर पर पेंशनर समाज के सचिव देवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित 2025 की परीक्षा व मूल्यांकन कार्य शांतिपूर्ण माहौल में कराने को लेकर बार्ड द्वारा सम्मानित किया गया है.यह जिले के लिए गर्व की बात है.पेंशनर समाज के सदस्यों ने बधाई देते हुए कहा कि जिले की शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने में उनसे जो भी सहयोग होगा वे करेंगे.मौके पर वरीय उपाध्यक्ष सह प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव व्यास प्रसाद सिंह,कोषाध्यक्ष रवीन्द्र नाथ तिवारी,संगठन सचिव बिक्रमा बैठा,पेंशनर समाज के सदस्य सह जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष नवल किशोर सिंह,रमेश कुमार श्रीवास्तव ,प्रमोद कुमार तिवारी ,श्यामाकांत प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

