Motihari: चकिया. स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर स्थित मुख्य सड़क पर बह रहे शौचालय के गंदे पानी ने यात्रियों व स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है.रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बने पे एंड यूज पद्धति के शौचालय से निकलने वाला गंदा पानी अंबेडकर चौक से स्टेशन जाने वाली मुख्य सड़क पर फैल गया है.जिसके कारण ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों व स्थानीय लोगों को नरक से गुजरना पड़ता है.सड़क पर जमा यह गंदा पानी न सिर्फ दुर्गंध फैला रहा है बल्कि इसके आसपास रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर भी इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है.इस समस्या को लेकर स्थानीय लोगों व यात्रियों ने रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति सदस्य भार्गव प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में विरोध दर्ज कराया है.भार्गव प्रसाद शर्मा ने बताया कि लोगों को काफी दिनों से यह परेशानी झेलनी पड़ रही है.रेल प्रबंधन को इस पर अविलंब कार्रवाई करने की जरूरत है.वहीं रेलवे के आईओडब्लू अमरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें इसको लेकर शिकायत प्राप्त हुई है.उन्होने शौचालय से बह रहे गंदे पानी को अविलंब बंद कराए जाने का आश्वासन दिया है.विरोध दर्ज करने वालों में कुणाल गुप्ता,दीपक कुमार, अमित कुमार, रामबाबू प्रसाद,रामकृत कुमार, दिनेश राय, राजकिशोर, लखिन्द्र कुशवाहा, पप्पू गुप्ता, विकास कुमार सहित अन्य शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

