Motihari: कोटवा. थाना क्षेत्र के एनएच-27 स्थित दीपउ के अवैध कट पर हुई भीषण दुर्घटना को चार दिन बीत जाने के बाद भी हालात जस के तस बने हुए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी न तो ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है और न ही किसी पुलिस पदाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की है. इससे यह स्पष्ट हो रहा है कि हादसे के बाद भी प्रशासनिक सतर्कता का अभाव है. मालूम हो कि इसी अवैध कट पर हाल ही में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में पांच लोगो की मौत हुई थी, जिसके बाद क्षेत्र में भारी आक्रोश देखा गया था. स्थानीय लोगों राजेश्वर राय, शशिरंजन सहनी, रंजन सिंह, विजय माझी, लालबाबू प्रसाद दास, आदम अंसारी ने इस कट को बंद करने की मांग कई बार उठाई है, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.
वर्षों से दुर्घटनाओं का कारण बना है अवैध कट
लोगों का कहना है कि यह कट वर्षों से दुर्घटनाओं का कारण बना हुआ है, फिर भी प्रशासन की ओर से इसे लेकर गंभीर पहल नहीं की जा रही है. दुर्घटना के बाद भी पुलिस बल की तैनाती नहीं होना लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जब तक इस कट को पूरी तरह बंद नहीं कर दिया जाता या यहां स्थायी ट्रैफिक पुलिस तैनात नहीं होती, तब तक हादसों की आशंका बनी रहेगी. स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल सुरक्षा व्यवस्था बहाल करने, अस्थाई तौर पर भी पुलिस की तैनाती करने और अवैध कट को बंद कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

