सिकरहना. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एंव जिला प्रशासन पूर्णिया के सौजन्य से आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय कराटे खेल प्रतियोगिता 2025-26 में ढाका की रश्मि आनंद ने गोल्ड मेडल जीत कर सफलता अर्जित की है. पूर्णिया के खेल भवन में 5 से 7 दिसम्बर तक बालिका कराटे खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था . रश्मि आनंद पिता अजय कुमार राम रामचन्द्र ढाका मोहल्ला की रहने वाली है. इसने अपने आयु वर्ग अंडर-14 के तहत 38-43 किलो भार में 4 जिलों से आये खिलाड़ियों को पराजित करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया है. इस उपलब्धि के बाद रश्मि का चयन आगामी राष्टीय कराटे प्रतियोगिता 2025-26 इंदौर ( मध्यप्रदेश) के लिए किया गया है. इसके अलावा उक्त प्रतियोगिता में गुलशन खातून ने अपने आयु वर्ग अंडर-17 के तहत 48-52 भार किलो में ब्रॉन्ज मेडल तथा पीहु आर्या ने अपने आयु वर्ग अंडर-17 के तहत 52-56 किलो में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. कोच जेयाउल्लाह शैख, जिला सचिव कुमार जी, बालिका टीम कोच असीम सेराज ईसा तथा टीम मैनेजर इकबाल जफर ने बधाई देते हुए आगामी प्रतियोगिता में सफलता हासिल करने के लिए शुभकामनाएं दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

