Motihari : मोतिहारी. नगर भवन में सफाईकर्मियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री नगर विकास एवं आवास विभाग जीवेश मिश्रा, विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह, विधायक प्रमोद कुमार, उप महापौर डॉ लालबाबू प्रसाद एवं पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद प्रकाश अस्थाना उपस्थित थे. श्री मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन पर मोतिहारी के हमारे सफाईकर्मियों ने जो काम किया है वह प्रधानमंत्री के स्वच्छताग्रह के मंत्र का प्रकटीकरण है. पूरा मोतिहारी नगर आप सबकी बदौलत स्वच्छता की मिसाल बना, इसके लिए आप बधाई के पात्र हैं. सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि मोतिहारी का विकास हमारी प्राथमिकता है. मोतिहारी के विकास की राह में किसी भी तरह की बाधा को आने नहीं दूंगा. श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोतिहारी आगमन के मद्देनजर पूरे मोतिहारी नगर में सफाई कार्य जिस ढंग से हमारे सफाईकर्मियों ने किया है वह बहुत ही सराहनीय है. कार्यक्रम में पांचों जोन के सेनेटरी इंस्पेक्टर और उपस्थित सभी सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. मौके पर भाजपा उपाध्यक्ष विनोद कुशवाहा, निगम पार्षद धीरज जायसवाल, प्रभात कुमार, संतोष सिंह, अब्दुल कलाम, जुलेखा रशीद, अनंत झा, मो० शकील, अजय सिंह, उत्तम दास सहित बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है