मोतिहारी.जिले के सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में संचालित वार्षिक परीक्षा में बुधवार को प्रथम पाली में वर्ग तीन व पांच के छात्रों की गणित व द्वितीय पाली में वर्ग छह व आठ के छात्रों की गणित की परीक्षा हुई.प्रथम पाली की परीक्षा दस से 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा एक से तीन बजे तक संचालित हुई.डीपीओ एसएसए कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 2879 विद्यालयों में संचालित इस परीक्षा में करीब सात लाख 25 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. वहीं परीक्षा के तीसरे दिन डीइओ संजीव कुमार ने शहर के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया तथा प्रध्यानाध्यापकों को कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन का निर्देश दिया.डीइओ ने बताया कि मध्य विद्यालय बाल निकेतन व गौरी शंकर मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान बच्चों की परीक्षा संचालित हो रही थी.उन्होने स्वच्छ वातावरण में परीक्षा संचालित कराने का निर्देश दिया. ताकि बच्चे किसी प्रकार नकल नहीं कर पाए. डीइओ ने बताया कि यह मूल्यांकन बच्चों के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है.उन्होने सभी प्रधानाध्यापकों को कदाचार मुक्त परीक्षा संचालित कराने का निर्देश दिया है. बताया कि यह परीक्षा दस मार्च से शुरू है जो 20 मार्च तक चलेगा. डीइओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 11वीं के छात्रों की वार्षिक परीक्षा 17 से 25 मार्च तक होगी .यह परीक्षा दो पालियों में होगी.प्रथम पाली की परीक्षा नौ से 12.45 बजे तक व द्वितीय पाली की परीक्षा दो से 5.15 बजे तक होगी.वहीं वर्ग नौ के छात्रों की वार्षिक परीक्षा 20 से 25 मार्च तक दो पालियो में संचालित होगी.परीक्षा को लेकर प्रश्न पत्रों का वितरण शहर के एमजेके कन्या इंटर कॉलेज से किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है