मोतिहारी. मोतिहारी के नागरिकों के संगठन सिटीजन फोरम ऑफ मोतिहारी के कार्यकारिणी की बैठक अध्यक्ष बिंट्टी शर्मा के अध्यक्षता में नगर थाना के समीप एक होटल में संपन्न हुई. बैठक के आयोजक इंजीनियर अजय कुमार आजाद थे.बैठक संरक्षक प्रोफेसर करमात्मा पांडे जी के संबोधन के साथ प्रारंभ हुई. सिटीजन फोरम के आग्रह एवं जिला पदाधिकारी के निर्देश पर सदर एसडीओ श्वेता भारती द्वारा अतिक्रमण एवं ट्रैफिक जाम के विषय पर 22 जनवरी को संपन्न बैठक के मुद्दों पर चर्चा करते हुए ऐसा महसूस किया गया कि इन मुद्दों पर अभी तक अपेक्षित कार्रवाई नहीं हो पाई है. इस संदर्भ में फोरम द्वारा किए गए जन जागरण अभियान की भी समीक्षा भी की गई.फोरम द्वारा नगर के विभिन्न वार्ड में वैसे दंपति की सूची बनाने का निर्णय लिया गया जो अकेले रहते हों, जिनके पुत्र दूसरे जगह रहते हैं,उनको समाज के विभिन्न आयोजनों में सम्मिलित करने की योजना बनाई गयी. स्वामी चंद्र किशोर मदन जी के नेतृत्व में एक तीन सदस्य कमेटी बनाई गई जिसमें मनीष कुमार और निवर्तमान अध्यक्ष वीरेंद्र जालान को रखा गया, सिटीजन फोरम ने यह ठाना है कि वैसे अकेले जीवन यापन करने वाले बुजुर्ग लोगों को समाज के मुख्य धारा में जोड़ा जाएगा. फोरम के सदस्यता विस्तार के लिए दो अलग-अलग ग्रुप बनाए गए जो नगर के बुद्धिजीवी नागरिकों से संपर्क कर उन्हें सदस्य बनने हेतु प्रेरित करेगा. जिसका नेतृत्व क्रमशः अंगद प्रताप सिंह एवं महासचिव सतीश टंडन करेंगे.बैठक में कोषाध्यक्ष अरविंद सराफ,उपाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव एवं धर्मवर्धन प्रसाद, प्रोफेसर संध्या चौधरी, शिक्षाविद एवलिन प्रकाश, निशा गुप्ता, सुधीर कुमार गुप्ता, मनीष कुमार, अमित कुमार कुशवाहा,पूर्व सचिव राम भजन भी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

