18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाबा साहेब की जयंती को विश्व ज्ञान दिवस के रूप में मनाने का निर्णय

संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जयंती को विश्व ज्ञान दिवस के रूप में मनाया जायेगा.

रक्सौल. शहर के एकमात्र डिग्री कॉलेज खेमचंद ताराचंद महाविद्यालय के प्रांगण में संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जयंती को विश्व ज्ञान दिवस के रूप में मनाया जायेगा. यह आयोजन आगामी 14 को अप्रैल होगा, जिसमें आंबेडकर चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद प्रभातफेरी आदि का आयोजन भी होगा. इसकी तैयारी को लेकर महाविद्यालय के सभा हॉल में पूर्व प्राचार्य मनोविज्ञान के विभाग अध्यक्ष डॉ प्रो. जिछु पासवान की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. बैठक में अंबेडकर ज्ञान मंच सहित सामाजिक व शैक्षिक संगठनों के अलावा राजनैतिक प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया. बैठक में सर्व समिति से निर्णय हुआ कि संविधान निर्माता बोधिसत्व भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर शानदार सांस्कृतिक समारोह का भी आयोजन होगा. जिसमें प्रखंड क्षेत्र के सभी बुद्धिजीवी, शिक्षाविद व समाजसेवियों का सक्रिय योगदान रहेगा. इसके लिए एक तैयारी समिति का गठन किया गया है जो कार्यक्रम की सफलता के लिए अनुमंडल क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों का दौरा करेगा तथा बाबा साहब के जीवनी और संघर्षों को दर्शाते हुए शिक्षा, स्वच्छता के प्रचार प्रसार के साथ लोगों को नशाखोरी, जुआ, बाल विवाह, अंधविश्वास, बाल मजदूरी जैसे सामाजिक कुरीतियों से मुक्त समाज के निर्माण के लिए उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रेरित करेगा. मौके पर एनएसएस के कार्यक्रम प्रभारी प्रो. प्रेम प्रकाश, प्रो. अनिल कुमार, डॉ. गौतम कुमार, आंबेडकर ज्ञान मंच के संस्थापक मुनेश राम, राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र कुमार, भाग्य नारायण साह, दीपक कुमार, पूर्व शाखा प्रबंधक राजेंद्र राम, पूर्व एचएम जगन राम, चंद्र किशोर पाल, अखिलेश दयाल, धर्मराज प्रसाद, शिव शंकर पासवान, राम प्रवेश प्रसाद, लाल बाबू प्रसाद, कृष्णदेव राम, शशिकांत कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel