9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव कराने के बाद इवीएम जमा कराने गये शिक्षक की मौत

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में मतदान संपन्न कराने गये प्रखंड के कनछेदवा पंचायत निवासी 55 वर्षीय शिक्षक युगल किशोर हाजरा की मौत हो गयी है.

हरसिद्धि. लोकसभा चुनाव के छठे चरण में मतदान संपन्न कराने गये प्रखंड के कनछेदवा पंचायत निवासी 55 वर्षीय शिक्षक युगल किशोर हाजरा की मौत हो गयी है. शनिवार को मतदान संपन्न कराने के बाद इवीएम जमा कराने के लिए मोतिहारी के एमएस कॉलेज गये शिक्षक स्व. पासवान की तबीयत स्ट्रांग रूम के पास ही खराब हो गयी. माथे और सीने में दर्द में के साथ अधिक पसीना आने लगा, जिसके बाद सहयोगी शिक्षकों के द्वारा उन्हे इलाज के लिए सदर अस्पताल में ले जाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए शिक्षक को मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया, लेकिन वहां रविवार की सुबह उनकी मौत इलाज के दौरान हो गयी. मृत शिक्षक की पत्नी प्रभा देवी हरसिद्धि प्रखंड से पंचायत समिति की सदस्य है. हरसिद्धि प्रखंड प्रमुख पुत्र मनोज कुमार ने बताया कि युगल किशोर हजरा कर्तव्यनिष्ठ और समाजसेवी व्यक्ति थे. मृतक को दो पुत्र और दो पुत्री है. एक पुत्री की शादी हो चुकी है और एक बेटे-बेटी की शादी होनी बाकी है. इधर, पति की मौत की खबर सुनने के बाद बदहवास प्रभा देवी को समझाने के लिए प्रखंड प्रमुख जानकी देवी, पंचायत समिति सदस्य विजय कुमार, दिनेश पटेल, शिवजी यादव, प्रदीप यादव, अरमान खान, मुस्तकीम अंसारी, रजीया खातून, नागेन्द्र यादव, अमजद खान, सुरेंद्र कुशवाहा, पूर्व मुखिया बसंत पासवान आदि ने उनके घर पहुंच कर पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया है. वहीं स्थानीय शिक्षकों ने भी इस घटना को लेकर दुख व्यक्त करते हुए मृतक शिक्षक के परिवार को उचित सरकारी सहायता देने की मांग की है. यहां बता दे कि मृत शिक्षक युगुल किशोर हजरा की ड्यूटी मतदान अधिकारी के रूप में नागदाहा पंचायत के बूथ संख्या 85 पर थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें