Motihari:
पताही . बागमती नदी के संगम घाट देवापुर मेंअंनत चतुर्दशी के अवसर पर एक से पांच सितंबर तक लगने वाले डाक बम मेला के तैयारी को पकड़ीदयाल एसडीओ कृतिका मिश्रा ने शनिवार को संगम घाट पर समीक्षा किया. एसडीओ मिश्रा ने कहा कि संगम घाट पर आने वाले डाक बम का निगरानी सीसीटीवी कैमरा से किया जायेगा . जिसको लेकर संगम घाट पर दर्जनों स्थानों पर सीसीटीवी लगवाने का निर्देश बीडीओ सम्राट जीत एवं सीओ नाजनी अकरम को दिया . संगम घाट पर एक नियंत्रण कक्ष एवं एक डाक बम के ठहराव को दो पंडाल लगाने , रौशनी को सात टावर , चेंज रूम , महिला पुरुष शौचालय , 15 चापाकल , संगम घाट से देवापुर तक समुचित लाइट को जेनरेटर लगवाने के निर्देश दिया गया . एसडीओ मिश्रा ने कहा कि डाक बम मेला में लापरवाही करने वालो पर करवाई किया जायेगा . मनरेगा पीओ एवं जेई द्वारा संगम घाट पर बांध से उतरने को चार ढाला का निर्माण कराया गया. मौके पर अलाउदीन सेठ , मेला समिति के बेदानन्द झा , लालबाबू सिह , आलोक सिह, सतीश झा आदि उपस्थित थेडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

