23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रीगा चीनी मिल में इसी सत्र में शुरू होगी गन्ने की पेराई : मंत्री

सोमवार को स्थानीय एक आवासीय होटल परिसर में एक दिवसीय राज्यस्तरीय गन्ना किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

हरसिद्धि. सोमवार को स्थानीय एक आवासीय होटल परिसर में एक दिवसीय राज्यस्तरीय गन्ना किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया. बिहार में गन्ना के उत्पादकता में वृद्धि एक चुनौती विषयक सेमिनार का गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान, ईंखायुक्त अनिल कुमार झा, जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया. इस संगोष्ठी में कृषि रोडमैप के अधीन चलाए जा रहे किसान संबंधी योजनाओं की जानकारी किसानों को दी गयी. इस दौरान गन्ना उद्योग मंत्री ने किसानों को ईंख उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया और रीगा चीनी के इस पेराई सत्र में चालू होने की घोषणा की. संगोष्ठी को संबोधित करते हुए गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने गुड़ प्रोत्साहन कार्यक्रम और मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजनान्तर्गत चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी. रीगा चीनी मील पर किसानों के बकाया को सरकार ने पहले हीं अलॉट कर दिया है. सरकार इसी शर्त पर रुपये नहीं दे रही थी कि कोई चीनी मील चलाने के लिए सामने आएगा और चीनी मील चलाएगा. तब पैसा दिया जाएगा. अब किसानों का बकाया रुपये का भुगतान हो जाएगा और चीनी मील सुचारु रूप से चलेगा. रीगा चीनी मील को लेकर चार बार निविदा हुआ. तीन बार निविदा रद्द हो गया. चौथी बार में एक उद्योगपति सामने आया और वह रीगा चीनी मील लिया है. उसके पास लगभग आठ चीनी मील है और वह मील चलाएगा. रीगा चीनी मील इसी पेराई सत्र से चालू होगा. दो सत्रों में चलने वाले इस संगोष्ठी में सुगौली, बगहा, हरिनगर एवं नरकटियागंज के 420 गन्ना किसानों ने भाग लिया. पहले सत्र में संगोष्ठी का उद्घाटन और अतिथियों का स्वागत हुआ. वहीं दूसरे सत्र में संगोष्ठी में शामिल ईंख अनुसंधान संस्थान पूसा के वैज्ञानिकों ने किसानों को गन्ना का पैदावार बढ़ाने के बारे में बताया. वहीं वित्तीय वर्ष 2024-25 राज्य योजना कृषि रोडमैप के तहत मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजनान्तर्गत चलायी जा रही योजना, गन्ना यांत्रिकी योजना का प्रस्तावित श्रेणीवार भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य और बिहार राज्य गुड प्रोत्साहन कार्यक्रम के अन्तर्गत पूंजी अनुदान की जानकारी किसानों को गन्ना विकास के संयुक्त निदेशक सुनील कुमार पंकज दी. संगोष्ठी को विधायक प्रमोद कुमार, पूर्व विधायक सचिन्द्र सिंह, समाजसेवी प्रकाश अस्थाना, पवन राज, ई राकेश गुप्ता, दीपक शर्मा समेत कई लोगों ने संबोधित किया. संगोष्ठी में कई किसानों को सम्मानित किया गया. मौके पर संयुक्त ईख आयुक्त जय प्रकाश नारायण सिंह, सहायक ईख आयुक्त वेद व्रत कुमार, ईख पदाधिकारी बेतिया रेमन्ट झा, ईख पदाधिकारी मोतीहारी राहुल कुमार, ईख पदाधिकारी रामनगर राम सिंह, कुमार कानन, पुष्कर राज सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें