34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

भाकपा माले एवं भाकपा ने किया जनाक्रोश प्रदर्शन

भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी मार्क्सवादी एवं भारतीय कम्यूनिष्ट पार्टी के संयुक्त तत्वावधान में बदलो सरकार और बचाओ बिहार के संकल्प एवं 11 सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को विशाल जुलूस निकाला गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

मोतिहारी. भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी मार्क्सवादी एवं भारतीय कम्यूनिष्ट पार्टी के संयुक्त तत्वावधान में बदलो सरकार और बचाओ बिहार के संकल्प एवं 11 सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को विशाल जुलूस निकाला गया, जो आगे चलकर आंबेडकर चौक पर एक सभा में तब्दील हो गया. स्थानीय नरसिंह बाबा के मंदिर से यह जुलूस निकाला गया जो एलएनडी कॉलेज, सदर अस्पताल बलुआ होते हुए आंबेडकर चौक तक गयी, जहां जुलूस सभा में तब्दील हो गयी. जुलूस का नेतृत्व सीपीएम के जिलामंत्री सत्येन्द्र कुमार मिश्र, राज्य कमेटी सदस्य राजमंगल प्रसाद एवं सीपीआई के जिला मंत्री विश्वनाथ यादव, राज्य कार्यकारिणी सदस्य विजय शंकर सिंह कर रहे थे. सभा को संबोधित करते हुए सभी दलों के नेताओं ने बिहार सरकार के जनविरोधी नीतियों का जमकर आलोचना की. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलामंत्री सत्येन्द्र कुमार मिश्र व विश्वनाथ यादव ने संयुक्त रूप से की. कार्यक्रम को सीपीएम के राज्य कमेटी सदस्य राजमंगल प्रसाद, सीपीआई के राज्य परिषद सदस्य डॉ शंभूशरण सिंह, रामबाबू कुमार, विजयशंकर सिंह, सीपीएम के धनंजयपुरी, बंकिमचंद्र दत्त, अशाेक पाठक, मुकेश कुमार, शमशुल हक अंसारी, संतोष कुमार, ब्रजकिशोर गुप्ता, मो एजाजुल हक, निर्मला चांदनी, आदाब अंसारी, संजीव दुबे, बुनीलाल दास सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया. कार्यक्रम के दौरान सभास्थल पर पहुंचे डीएम के प्रतिनियुक्त प्रतिनिधि दंडाधिकारी सुमित कुमार सिंह को 11 सूत्री मांगों का स्मार पत्र सौंपा गया, जहां प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ने प्रदर्शनकारियों की बातों को सरकार तक पहुंचाने का अश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel