Motihari: केसरिया. सीपीआई का कार्यकर्ता सम्मेलन 4 अक्तूबर को केसरिया में आयोजित होगा. सम्मेलन को सफल बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता गांव-गांव में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं.इस सम्मेलन में राष्ट्रीय परिषद सदस्य अजय कुमार,जिला मंत्री विश्वनाथ यादव, राज परिषद सदस्य शंभू शरण सिंह, वरिष्ठ नेता विजय शंकर सिंह सहित कई दिग्गज नेताओं की मौजूदगी रहेगी. अंचल मंत्री निजामुद्दीन खान,पार्टी नेता राजेंद्र सिंह, गया प्रसाद, नारायण किशोर राय, हरिशंकर पासवान समेत कई स्थानीय नेता कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सम्मेलन को सफल बनाने में जुटे हैं. पार्टी सूत्रों ने बताया कि इसमें विधानसभा चुनाव की रणनीति, किसानों–मज़दूरों की समस्याएं, बेरोजगारी, शिक्षा-स्वास्थ्य की स्थिति और जनहित के मुद्दों पर चर्चा होगी. सम्मेलन की सफलता के लिए गांव-गांव जनसंपर्क अभियान तेज़ी से चल रहा है और पार्टी का दावा है कि यह कार्यक्रम ऐतिहासिक जनसमूह का साक्षी बनेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

