34.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

लंबी दूरी की ट्रेनों में नहीं मिल रहा कंफर्म टिकट

होली के बाद अब लोग प्रदेश लौटने लगे है. बापूधाम मोतिहारी सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर यात्री भीड़ बढ़ गयी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

मोतिहारी.होली के बाद अब लोग प्रदेश लौटने लगे है. बापूधाम मोतिहारी सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर यात्री भीड़ बढ़ गयी है. परदेसी अपने-अपने काम पर लौटने के लिए ट्रेनों में सीट बुक करने में जुटे हुए हैं. मोतिहारी से होकर गुजरनेवाली ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट के साथ-साथ कई ट्रेनों में नो रूम है. इस कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहीं नहीं, स्पेशल ट्रेनों के साथ-साथ तत्काल टिकट भी कंफर्म नहीं मिल पा रहा है. दिल्ली, सूरत, अहमदाबाद, मुंबई, पुणे, बेंगलुरू जैसे बड़े शहरों में जाने में परेशानी हो रही है. त्योहार के सीजन के दौरान जैसे-तैसे घर तो पहुंच गये हैं, लेकिन काम पर लौटने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे की ओर से फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. लेकिन, फिर भी ट्रेनों में सीट नहीं मिल पा रही है. सबसे अधिक परेशानी दिल्ली के अलावा गुजरात, पंजाब, मुंबई, जैसे बड़े शहरों के लिए है.

कंफर्म टिकट के लिए मारामारी

दरअसल, होली के बाद लोगों को अपने-अपने काम पर लौटने की जल्दबाजी है. ट्रेनों में आरक्षण उपलब्ध नहीं है और काफी पहले से ही सारे बर्थ बुक हो चुके हैं. लंबी दूरी की सभी ट्रेनों में बर्थ लगभग फुल चल रहे हैं. बताया जाता है कि 15 अप्रैल तक कई ट्रेनों में नो रूम का साइन दिखा रहा है. अब ट्रेनों में वेटिंग टिकट नहीं मिलने से परेशानी बढ़ गयी है.

रेल खंड के प्रमुख ट्रेनों में उपलब्ध टिकट- 12557 मुजफ्फरपुर- आनंद विहार सप्तक्रांति के एसी कोच में 8 मई के बाद व स्लीपर में 18 मार्च तक 133 कंफर्म टिकट नहीं है.

– 14009 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार चंपारण सत्याग्रह एक्स. में थ्री एसी में 27 मार्च व स्लीपर क्लास में 25 मार्च के बाद कंफर्म टिकट.

– 19038 बरौनी-बांद्रा अवध एक्सप्रेस के एसी फस्ट व सेकेंड में 12 अप्रैल के बाद और 9 अप्रैल तक आरएसी वेंटिंग 9 है, उसके बाद ही कंफर्म टिकट- 15705 कटिहार-पुरानी दिल्ली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस के एसी थ्री में 27 मार्च व स्लीपर में 27 मार्च तक 14 वेटिंग है. उसके बाद ही कंफर्म टिकट.

– 19270 मुजफ्फरपुर- पोरबंदर पोरबंदर एक्सप्रेस के एसी कोच में 4 मई व स्लीपर में 23 मार्च के बाद कंफर्म टिकट.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel