19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari : फार्मर रजिस्ट्री पर आयोजित प्रशिक्षण का समापन

किसान सलाहकारों को फार्मर रजिस्ट्री का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हो गया.

मोतिहारी. जिला कृषि सभागार में नेशनल ई-गर्वेनेंस प्लान के अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री योजना को सफल बनाने को ले जिले के कृषि समन्वयकों, प्रखंड तकनिकी प्रबंधकों, सहायक तकनिकी प्रबंधक, हल्का कर्मचारी, पंचायत कार्यपालक, सहायकों तथा किसान सलाहकारों को फार्मर रजिस्ट्री का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हो गया. चार दिसंबर को पकड़ीदयाल व चकिया, 5 को अरेराज व मोतिहारी अनुमंडल व छह दिसंबर को रक्सौल एवं ढाका अनुमंडल के सभी कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. जिला कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह के द्वारा प्रशिक्षण में बताया गया कि फार्मर रजिस्ट्री डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर फॉर एग्रीकल्चर का एक महत्वपूर्ण घटक है, जिसका उद्देश्य राज्य के किसानों का एक व्यापक एवं एकीकृत रजिस्ट्री बनाना है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभ प्राप्त करने वाले सभी किसानों का फार्मर आइडी बनाना अनिवार्य है, तभी उन्हें केंद्र प्रायोजित योजनाओं सहित अन्य का लाभ प्राप्त हो सकता है. वहीं प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर ने सभी कर्मियों को ईकेवाइसी एवं फार्मर आइडी जेनरेट के संबंध में विस्तृत जानकारी दी, ताकि उन्हें धरातल पर काम करने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel