Motihari: बंजरिया. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव और अपराध नियंत्रण को देखते हुए बुधवार को थाना क्षेत्र में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया. बंजरिया थाना क्षेत्र के सिंघिया गुमटी के समीप बनाए गए चेक पोस्ट का सीओ रोहन रंजन सिंह ने जायजा भी लिया. इस दौरान दोपहिया और चारपहिया वाहनों की डिक्कियों और कागजातों की सघन जांच की गई. बताया कि यह अभियान अवैध सामानों की आपूर्ति रोकने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है. सीओ श्री सिंह ने जानकारी दी कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. उन्होंने कहा कि थानाध्यक्ष को थाना क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने और निगरानी रखने के निर्देश भी दिए गए हैं. सीओ ने स्पष्ट किया कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस अवसर पर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी सहित कई अर्धसैनिक बल के जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

