Motihari: मोतिहारी. जिले के सदर प्रखंड व्यापार मंडल सहयोग समिति का नामांकन कार्य मंगलवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि कुल 11 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. इनमें अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार दिग्विजय नारायण सिंह और प्रभुनारायण सिंह ने अपनी दावेदारी पेश की है1 वही, नौ अभ्यर्थियों ने सदस्य पद के लिए नामांकन किया है. नामांकन की सभी औपचारिकताओं को निर्वाची पदाधिकारी की देखरेख में पूरा किया गया. उन्होंने बताया कि समिति का चुनाव आगामी 6 नवंबर को आयोजित किया जाएगा. मतदान के बाद उसी दिन मतगणना की प्रक्रिया पूरी कर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. इस दौरान बीसीओ गिरीश मोहन कुमार, कार्यालय सहायक एवं अन्य कर्मी मौजूद रहे. नामांकन प्रक्रिया के दौरान प्रत्याशियों और समर्थकों में उत्साह का माहौल देखा गया. चुनाव को लेकर व्यापारी वर्ग में भी उत्सुकता बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

