Motihari: चकिया. राज्यस्तरीय अंतर प्रमंडल विद्यालय कराटे खेल प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन मधेपुरा में 16 से 18 नवंबर तक किया गया. प्रतियोगिता में तिरहुत प्रमंडल की ओर से खेलते हुए शहर के ट्रान्सेनडेन्स इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा सप्तम के छात्र राजवीर गुप्ता ने अंडर-14 के 40-45 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीत कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है.प्रतियोगिता में जिले से आठ सदस्यीय कराटे टीम कोच जियाउल्लाह शेख, टीम मैनेजर तनवीर – हयात खान एवं असीम सेराज ईशा के देखरेख में प्रतियोगिता में शामिल हुई थी. राजवीर की जीत की खुशी में विद्यालय के प्रार्थना सभा में उसे सामूहिक रूप से सम्मानित किया गया. मौके पर विद्यालय के चेयरमैन राशिद जमाल, अध्यक्ष नासिर जमाल सचिव साएम नासीर व प्रधानाध्यापक के साथ-साथ सभी शिक्षकगण छात्र गण एवं अभिभावक गण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

