21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मधुबन के लगे आधा दर्जन से अधिक तीसरी आंखे सीसीटीवी हो चुके हैं बंद

सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से प्रखंड मुख्यालय के नौ जगहों पर सांसद निधि से लगाये सभी सीसीटीवी कैमरे बंद हैं

मधुबन. सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से प्रखंड मुख्यालय के नौ जगहों पर सांसद निधि से लगाये सभी सीसीटीवी कैमरे बंद हैं, जिसकी मानिटरिंग थाना से होती थी. तत्कालीन सांसद रमा देवी के ऐच्छिक कोष से 2016-17 में हाई क्वालिटी के कैमरे लगाये गये थे. जिससे विधि व्यवस्था अपराध पर लगाम लगाने में काफी सहायक था. फिलहाल सभी कैमरे बंद है. मलंग चौक, मिडिल स्कूल चौक, पुरानी बाजार, इंस्पेक्टर चौक, मेला बाजार, डाक-बंगला चौक, पुरानी बाजार मस्जिद के पास, कमलापुरी चौक आदि स्थानों पर कैमरे इंस्टाल किये गये थे. बीच में कैमरे खराब होने पर सांसद के पहल पर संबंधित एजेंसी के द्वारा कैमरे व मानिटर ठीक करायें गये थे, जो एक बार खराब हो चुका है. पुलिस-प्रशासन की “तीसरी आंख” माने जाने वाले ये कैमरे व्यवस्थित रहने के इसके काफी फायदे हैं. बताया जाता है कि चौक पर असामाजिक गतिविधियों पर निगरानी रखने और किसी भी घटना के बाद त्वरित उद्भेदन में मदद के उद्देश्य से ये हाई-रिज़ॉल्यूशन कैमरे स्थापित किये गए थे, लेकिन तकनीकी परीक्षण,कनेक्शन और सर्वर लिंकिंग की अनदेखी के कारण पूरा सिस्टम ठप पड़ गया. चौक-चौराहो पर होने वाली झड़प, छिनतई या विवाद जैसी घटनाओं में भी पुलिस को इन कैमरों का फुटेज नहीं मिल पाता. प्रशासन द्वारा कैमरा सिस्टम को जल्द चालू करने की मांग क्षेत्रवासियों ने की, जिससे चौक पर सुरक्षा का दायरा मजबूत हो सके.

क्या कहते हैं सांसद प्रतिनिधि

कैमरे व हाई मास्क लाईट मधुबन बाजार में तत्कालीन सांसद रमा देवी के द्वारा लगाया. काफी दिनों तक चला.जिसका लाभ क्षेत्रवासियों को बखूबी मिला भी.कुछ रख-रखाव में लापारवाही के कारण बंद है. कैमरे व हाई मास्क लाईट को ठीक कराने के लिये डीएम मोतिहारी को पत्र लिखा जायेगा, जिससे कैमरे व हाई मास्क लाईट चालू हो सके. योगेन्द्र प्रसाद गुप्ता, तत्कालीन सांसद रमा देवी के सांसद प्रतिनिधि

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel