मोतिहारी . मुफस्सिल थाना बतरौलिया का शातिर चोर रंजन कुमार चोरी के मोटर पम्प के साथ पकड़ा गया. बासमनपुर में पोखर के पास लगे मोटर पम्प की चोरी करते ग्रामीणों ने उसे रंगेहाथ पकड़ पुलिस को सौंप दिया. घटना को लेकर बासमनपुर के धनंजय चौधरी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने रंजन के अलावा उसके गिरोह के रूपडीह निवासी नितेश कुमार व मझार के मुन्ना सहनी को आरोपित किया है. थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी के आधार पर रंजन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

