Motihari: गोविंदगंज. क्षेत्र के कौवाहा गांव में चोरों ने बंद घर को निशाना बनाया. चोरों ने मनीष मिश्र के घर का खिड़की तोड़कर घर में रखा गोदरेज के अलमारी व पेटी से कीमती आभूषण की चोरी कर चलते बने. बताया जा रहा है कि पीड़ित के परिवारवाले मुजफ्फरपुर में रहते है. इसी दौरान अज्ञात चोरों ने बंद घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. 27 नवंबर को ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे घरवालों ने शुक्रवार को थाना में आवेदन दिया. घटना को ले मनीष मिश्र की पत्नी ममता मिश्र ने अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन देकर घर में रखे गोदरेज की अलमीरा व पेटी से सोने की अंगूठी, चेन व चांदी का पायल, डरकस सहित अन्य आभूषण की चोरी होने की बात बताई. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी थी. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्र ने घटना की जांच पड़ताल कर अग्रतर कारवाई करने की बात बतायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

