गोविंदगंज. सरेया बाजार के पास स्थित गंडक नदी में नहाने के दौरान डूब जाने से एक किशोर व एक किशोरी की मौत हो गई.मृतकों की पहचान सरेया गांव के वार्ड नं 12 के नागेंद्र महतो की ग्यारह वर्षीय पुत्री जुली कुमारी व नगीना महतो के पुत्र संजय कुमार (12) वर्ष के रूप में हुई.जिसकी खबर लगते ही गांव व परिजनों में कोहराम मचा हुआ था.घटना की सूचना मिलते ही राजस्व पदाधिकारी विनय कुमार पांडेय व अपर थानाध्यक्ष बीरेंद्र पासवान ने मौके पर पहुंच शव को अपने अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया.बुधवार को दोनों बच्चे गंडक नदी में नहाने गए थे.इसी दौरान दोनों गहरे पानी में समा गए.ग्रामीणों के शोरगुल पर पहुंचे परिजनों व स्थानीय गोताखोरों के प्रयास के बाद दोनों शव को नदी से निकाला गया.घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया था.वहीं स्थानीय लोगों द्वारा परिजनों को समझाने बुझाने का प्रयास किया जा रहा था.राजस्व कर्मचारी ने सरकारी नियमानुसार मृतक के परिजनों को सहायता उपलब्ध कराने की बात बताई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

