Motihari: सिकरहना. कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र के जटवलिया गांव में बंद पड़े घर में हुए विस्फोट मामले में सोमवार की देर रात बम निरोधक दस्ता घटनास्थल पर पहुंची. दस्ता ने घर के कोने कोने एवं मलबे में वैज्ञानिक तरीक़े से जांच पड़ताल कर विस्फोटक पदार्थ की खोज की. टीम को घर में दूसरा जिंदा बम या कोई अन्य विस्फोटक सामग्री नहीं मिला. घर की हालत देख टीम ने एक से ज्यादा विस्फोट होने की आशंका जताई है. काफी देर तक छानबीन कर बम निरोधक दस्ता द्वारा घर को सेनेटाइज कर दिया गया. बम निरोधक दस्ता की कार्रवाई के बाद मंगलवार को दोपहर बाद एफएसएल की टीम पहुंच घटनास्थल पर पहुंची. टीम ने कई जगहों से सेम्पल इकट्ठा कर अपने साथ ले गयी. इधर पुलिस मामले की कई विन्दुओं से जांच कर रही है.पहले से घर में विस्फोटक रखा गया था या फिर किसी ने बाहर से बम प्लांट किया था. बम निरोधक दस्ता, एफएसएल की रिपोर्ट एवं वैज्ञानिक तरीके से जांच पड़ताल के बाद पुलिस अनुसंधान कर धमाके की असली वजहों को स्पष्ट कर पाएंगी. मालूम हो कि जटवलिया गांव के छोटेलाल दूबे के बंद पड़े घर में रविवार की रात हुई विस्फोट से घर के दीवारों में मोटे मोटे दरारें पड़ गई तथा छत एवं दरवाजे वगैरह के परखच्चे उड़ गए. रात को हुए बम धमाके से गांव के लोग दहशत में आ गये. इधर डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि बम निरोधक दस्ता द्वारा घर का सेनेटाइज कर दिया गया है.बम से विस्फोट होने की बात बताई गई है. एफएसएल की टीम विस्फोट स्थल से सैंपल ले गई है.जांच के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है