23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अगरवा में बम विस्फोट से दहशत

शहर का अगरवा मोहल्ला बस विस्फोट से दहल गया. बाइक सवार दो अपराधियों ने बेखौफ होकर गली नम्बर एक के बीचो-बीच बम विस्फोट किया, उसके बाद आराम से निकल गये.

मोतिहारी.शहर का अगरवा मोहल्ला बस विस्फोट से दहल गया. बाइक सवार दो अपराधियों ने बेखौफ होकर गली नम्बर एक के बीचो-बीच बम विस्फोट किया, उसके बाद आराम से निकल गये. विस्फोट इतना जोरदार था कि लोग घबरा गये. अपने-अपने घरो से बाहर निकले. उनकी नजर बम विस्फोट कर भाग रहे बाइक सवार दो बदमाशों पर पड़ी. उसे पकड़ने की कोशिश भी की गयी, लेकिन सफलता नहीं मिली. मोहल्लेवासियों ने अपना-अपना सीसीटीवी कैमरा की जांच-पड़ताल करनी शुरू की तो बदमाशों की तस्वीर सामने आये. बम फेंकने, विस्फोट करने से लेकर बदमाशों के भागने तक की करतूत सीसीटीवी में कैद हो चुकी थी. घटना को लेकर अगरवा वासियों ने नगर थाना में आवेदन दिया है. नगर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच छानबीन भी की. घटना स्थल से बम का अवषेश भी मिला है, जिसे पुलिस जब्त कर अपने साथ ले गयी. मोहल्लेवासियों ने पुलिस को बताया है कि रात करीब नौ बजे के आसपास एक बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आये.गली नम्बर एक के बीचों-बीच बम विस्फोट कर भाग गये. सीसीटीवी फुटेज से यह भी पता चला है कि घटना के दिन दोपहर करीब 1.35 बजे पुलिस लिखी गाड़ी पर सवार होकर तीन बदमाशों ने आकर गली की रेकी भी की थी. बाइक सवार तीन में दो का चेहरा बम विस्फोट करने वाले बदमाशों ने हू ब हू मिल रहा है. इस घटना के बाद मोहल्लेवासियों में दहशत का माहौल है. बदमाशों ने किस उद्देश्य से विस्फोट किया था, इसका पता अभी नहीं चल सका है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.सदर डीएसपी वन दिलीप कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखने से ही प्रतित होता है कि पटाखा फोड़ा गया है. बाइक सवार दो संदिग्धों द्वारा बम फेक आगे बढने पर विस्फोट हुआ है. इससे साफ होता है कि पटाखा वाला बम था, जिसे किसी असामाजिक तत्वों ने विस्फोट कराया है. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel