21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: अपहृत युवक का शव धनौती नदी से बरामद,शरीर पर मिले चाकू के निशान

थाना क्षेत्र के सूर्यपुर गांव में अपहृत 20 वर्षीय युवक सोहेब अख्तर का शव रविवार को धनौती नदी से बरामद किया गया. सोहेब 10 दिन पहले लापता हो गया था.

पीपराकोठी . थाना क्षेत्र के सूर्यपुर गांव में अपहृत 20 वर्षीय युवक सोहेब अख्तर का शव रविवार को धनौती नदी से बरामद किया गया. सोहेब 10 दिन पहले लापता हो गया था. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की मां शबनम खातून ने पीपराकोठी थाने में अपने बेटे सोहेब अख्तर के अपहरण और फिरौती की मांग को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी. प्राथमिकी के अनुसार सोहेब 20 नवंबर की शाम करीब 6:30 बजे पुराने मकान पर जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. रात 9 बजे तक जब वह नहीं लौटा तो परिजनों ने दोबारा फोन किया, लेकिन उसका मोबाइल बंद था. अगली सुबह जब शबनम खातून पुराने मकान पहुंचीं, तो पड़ोसियों ने बताया कि सोहेब को रात में एक मोटरसाइकिल सवार युवक अपने साथ बैठाकर ले गया था. इसके बाद परिजनों को फोन पर धमकियां मिलने लगीं. मृतक के छोटे भाई के व्हाट्सएप पर एक स्कैनर और मैसेज भेजकर फिरौती की मांग की गई. मैसेज में यह भी कहा गया था कि सोहेब जम्मू-कश्मीर के सर्वेश वैष्णो ढाबा पर है. पुलिस की तकनीकी जांच में मृतक के मोबाइल की अंतिम लोकेशन सूर्यपुर स्थित धनौती नदी के पास मिली थी. शनिवार को पुलिस ने नदी और उसके आसपास के इलाकों में गहन तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. रविवार को ग्रामीणों और परिजनों ने मिलकर तलाश की, जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद शव को नदी से बाहर निकाला जा सका. ग्रामीणों के अनुसार, मृतक के शरीर पर चाकू के कई घाव पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका और पुख्ता होती है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेजा गया है और आगे की जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel