Motihari : रक्सौल : ‘जेन-जी’ समूह के प्रदर्शन और आंदोलन की वजह से नेपाल के सबसे बड़ा राजस्व संग्रह केंद्र वीरगंज कस्टम कार्यालय दो दिन तक पूरी तरह ठप रहा. इस दौरान नेपाल की सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व में भारी घाटा झेलना पड़ा. सामान्य दिनों में यह कार्यालय प्रतिदिन औसतन 72 करोड़ रुपये का राजस्व संग्रह करता है, लेकिन गत मंगलवार और बुधवार को लगभग कोई राजस्व नहीं जुट पाया. गुरुवार से केवल अत्यावश्यक पेट्रोलियम पदार्थ और औषधिजन्य वस्तुओं की कस्टम क्लीयरेंस प्रक्रिया शुरू की गई. कार्यालय प्रमुख कस्टम प्रशासक बिष्णुप्रसाद ज्ञवाली ने बताया कि आंदोलन के कारण भले ही राजस्व प्रभावित हुआ हो, लेकिन किसी तरह की मानवीय या भौतिक क्षति नहीं हुई है. उन्होंने कहा मंगलवार और बुधवार कस्टम क्लीयरेंस का काम लगभग ठप रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

