नये साल में सेविका–सहायिकाओं की बायोमेट्रिक हाजिरी होगी शुरू

नए साल में जिले की आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं की उपस्थिति व्यवस्था में बड़ा बदलाव होने जा रहा है.
मोतिहारी. नए साल में जिले की आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं की उपस्थिति व्यवस्था में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. आईसीडीएस विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों को बायोमेट्रिक हाजिरी सिस्टम से जोड़ने की तैयारी पूरी कर ली गई है. इसके तहत अब सेविका–सहायिका की उपस्थिति मशीन के माध्यम से दर्ज की जाएगी, जिससे मैनुअल हाजिरी की व्यवस्था समाप्त हो जाएगी. जानकारी के अनुसार जिले के करीब छह हजार आंगनबाड़ी केंद्रों में चरणबद्ध तरीके से बायोमेट्रिक सिस्टम लगाया जाएगा. इसके लिए विभागीय स्तर पर आवश्यक तकनीकी तैयारियां की जा रही हैं. सिस्टम लागू होने के बाद सेविका और सहायिकाओं को केंद्र पर समय से पहुंचकर अंगुली के निशान के जरिए उपस्थिति दर्ज करनी होगी. आईसीडीएस डीपीओ विनीता कुमारी का कहना है कि इस व्यवस्था से कार्य में पारदर्शिता आएगी और नियमित रूप से केंद्र संचालन सुनिश्चित हो सकेगा. अब तक कई केंद्रों पर समय से उपस्थिति नहीं होने और हाजिरी में गड़बड़ी की शिकायतें मिलती रही हैं. बायोमेट्रिक प्रणाली लागू होने से ऐसी शिकायतों पर रोक लगेगी.विभाग का मानना है कि नई व्यवस्था से पोषण, टीकाकरण और पूर्व-प्राथमिक शिक्षा जैसी सेवाओं की गुणवत्ता में भी सुधार होगा. साथ ही सेविका–सहायिकाओं की उपस्थिति का सीधा रिकॉर्ड विभाग के पास उपलब्ध रहेगा, जिससे निगरानी व्यवस्था और मजबूत होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




