Motihari: बंजरिया. अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक घायल हो गया, जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना शुक्रवार देर रात की है. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के बलुआ बाजार निवासी राजेंद्र चौधरी का 25 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार एनएच 28 ए पर बंजरिया थाना क्षेत्र के झखिया नयका टोला गांव के समीप लापरवाह अज्ञात वाहन चालक ने उसके पल्सर बाइक में ठोकर मार फरार हो गए, जिससे वह घायल हो गया. पुलिस ने उसे ईलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक के बाइक को थाना लाया गया है. आवेदन मिलने पर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

