Motihari: बंजरिया. थाना क्षेत्र के एनएच 28 ए स्थित चैलाहां बाबू टोला गांव के समीप लापरवाह बाइक चालक ने एक अधेड़ को ठोकर मार दिया. जिस घटना में वह बुरी तरह घायल हो गए. जिसका इलाज चल रहा है. घटना सोमवार संध्या की है. मामले में ग्रामीणों ने बाइक चालक को पकड़ लिया और सूचना देकर पुलिस को सौंप दिया. घायल अधेड़ थाना क्षेत्र के चैलाहां बाबू टोला का 60 वर्षीय जयनाथ प्रसाद है. मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार बाईक चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार बाइक चालक थाना क्षेत्र के बंजरिया बाजार समिति का मो. सलीम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

