23.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime: मोतिहारी में पत्नी की हत्या कर शव जलाया, नाजायज संबंध का करती थी विरोध

Bihar Crime: मोतिहारी में पत्नी की हत्या कर शव जला दिया गया है. इस घटना का करण पति का नाजायज संबंध बताया जा रहा है. हालांकि घटना की जांच पुलिस कर रही है.

Bihar Crime: मोतिहारी में पत्नी की हत्या कर शव को जला देने की बात सामने आई है. शिवहर वार्ड नंबर 11 निवासी होरिल राय ने आरोप लगाते हुए दामाद सहित उनके परिवार वालों पर ढाका थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि किसी महिला से दामाद का अवैध संबंध है. नाजायज संबंध का विरोध करने के चलते पत्नी की हत्या कर शव को जला दियाा है.

दामाद पर हत्या का आरोप

मृतका के पिता ने कहा कि बेटी रीना देवी की शादी ढाका थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव निवासी हरिश्चंद्र राय के साथ की थी. छोटी-छोटी बात को लेकर मारपीट करता रहता था. मारपीट से तंग आकर रीना बच्चों को लेकर मेरे यहां शिवहर चली आई. 7 जून को हरिश्चंद्र राय, देवचंद्र राय परिवार के अन्य लोगों को लेकर मेरे यहां पहुंचे तथा बच्चों का मुंडन कराने के बहाने रीना एवं उसके बच्चों को लेकर चले गए. इसके बाद 12 जून को हरिश्चंद्र एवं उनके परिवार वालों ने मिलकर मेरी बेटी रीना की हत्या कर शव को छुपा दिया.

जांच में जुटी पुलिस

13 जून की संध्या में चुपके से शव को जला दिया गया. 14 जून को जब उक्त घटना की सूचना मिली तो मैं आनन फानन में बेटी के ससुराल नरकटिया गांव आया तो हरिश्चंद्र सहित सारे मर्द घर छोड़ फरार थे. घर में औरत और बच्चे थे. पता चला है कि हरिश्चंद्र का किसी दूसरी औरत से नाजायज संबंध था, जिसका विरोध करने के चलते मेरी बेटी रीना को मारपीट कर हत्या कर दी गई. थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही हैं.

Also Read: PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी के कार्यक्रम में ट्रैफिक इंतजाम होगा व्यापक, रूट प्लान तैयार करने का दिया गया टास्क

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
Journalist with more than 08 years of experience in Print & Digital.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel