Bihar Crime: मोतिहारी में पत्नी की हत्या कर शव को जला देने की बात सामने आई है. शिवहर वार्ड नंबर 11 निवासी होरिल राय ने आरोप लगाते हुए दामाद सहित उनके परिवार वालों पर ढाका थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि किसी महिला से दामाद का अवैध संबंध है. नाजायज संबंध का विरोध करने के चलते पत्नी की हत्या कर शव को जला दियाा है.
दामाद पर हत्या का आरोप
मृतका के पिता ने कहा कि बेटी रीना देवी की शादी ढाका थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव निवासी हरिश्चंद्र राय के साथ की थी. छोटी-छोटी बात को लेकर मारपीट करता रहता था. मारपीट से तंग आकर रीना बच्चों को लेकर मेरे यहां शिवहर चली आई. 7 जून को हरिश्चंद्र राय, देवचंद्र राय परिवार के अन्य लोगों को लेकर मेरे यहां पहुंचे तथा बच्चों का मुंडन कराने के बहाने रीना एवं उसके बच्चों को लेकर चले गए. इसके बाद 12 जून को हरिश्चंद्र एवं उनके परिवार वालों ने मिलकर मेरी बेटी रीना की हत्या कर शव को छुपा दिया.
जांच में जुटी पुलिस
13 जून की संध्या में चुपके से शव को जला दिया गया. 14 जून को जब उक्त घटना की सूचना मिली तो मैं आनन फानन में बेटी के ससुराल नरकटिया गांव आया तो हरिश्चंद्र सहित सारे मर्द घर छोड़ फरार थे. घर में औरत और बच्चे थे. पता चला है कि हरिश्चंद्र का किसी दूसरी औरत से नाजायज संबंध था, जिसका विरोध करने के चलते मेरी बेटी रीना को मारपीट कर हत्या कर दी गई. थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही हैं.