Motihari: मोतिहारी. सदर प्रखंड के नवनियुक्त प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीइओ) सरोज कुमार सिंह ने गुरुवार को बीआरसी परिसर में विधिवत योगदान कर प्रभार ग्रहण किया. इस अवसर पर बीआरसी कार्यालय में शिक्षकों और कर्मियों ने उनका स्वागत किया. स्वागत समारोह में बीईओ सरोज कुमार सिंह को अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया. मौके पर कर्मी रवि कुमार, शिक्षक राजीव कुमार सिंह, चंद्रशेखर कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे. सभी ने नवनियुक्त बीईओ से प्रखंड के शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार की अपेक्षा जताई. बीइओ श्री सिंह ने भी सभी को सहयोगात्मक रवैया अपनाने का आग्रह किया और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता जताई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

