16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: 286 केंद्रों पर बुनियादी साक्षरता परीक्षा सात को आयोजित,शामिल होंगी 30950 नव साक्षर महिलाएं

बुनियादी साक्षरता परीक्षा के परीक्षा सात दिसंबर को जिले के 286 केन्द्रों पर आयोजित होगी.

मोतिहारी. बुनियादी साक्षरता परीक्षा के परीक्षा सात दिसंबर को जिले के 286 केन्द्रों पर आयोजित होगी.इस परीक्षा में 30950 नव साक्षर महिलाएं शामिल होंगी. महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अति पिछड़ा वर्ग अक्षर ऑचल योजना अंतर्गत वर्ष 2024 के प्रथम एवं द्वितीय चरण तथा वर्ष 2025 के प्रथम चरण में साक्षरता केन्द्र पर नामांकित 15 से 45 आयुवर्ग की नवसाक्षर महिलाओं इस परीक्षा में शामिल होगी.इसकी जानकारी देते हुए डीपीओ साक्षरता नित्यम कुमार गौरव ने बताया कि यह परीक्षा नवसाक्षरों के पढ़ने-लिखने तथा गणित के कार्यात्मक ज्ञान का आकलन है, जो पूर्णतः निःशुल्क है.. परीक्षा का आयोजन संकुल स्तर बनाए गए परीक्षा केन्द्रों पर की जायेगी. प्रत्येक शिक्षा सेवक को अपने कंन्द्र की आधारयुक्त नामांकित नव साक्षर महिलाओं को परीक्षा में शामिल करवाना अनिवार्य है. जिस संकुल में परीक्षा आयोजित की जायेगी उसमें संचालित विद्यालय के प्रधानाध्यापक केन्द्र प्रभारी होंगे तथा शिक्षा सेवक. परीक्षा की अनुश्रवण को लेकर जिला स्तर व प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. परीक्षा प्रातः 10 से शाम चार बजे तक संचालित होगी. निर्धारित समय से 30 मिनट पूर्व खुल जायेगा. केन्द्र प्रभारी अपना नाम तथा हस्ताक्षर प्रत्येक उत्तर पुस्तिका के आवरण पृष्ठ पर करेंगे. प्रश्न उत्तर पुस्तिका के आवरण पृष्ठ पर परीक्षार्थी को अपना नाम रील नंबर तथा अन्य विवरणी लिखना है एवं हस्ताक्षर करना है.परीक्षा केन्द्र पर पीने का पानी तथा शौचालय की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए.

डीइओ ने की पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति

परीक्षा के सफल संचालन को लेकर डीइओ राजन कुमार गिरी ने पदाधिकारियों की जिला स्तर पर व प्रखंड स्तर पर प्रतिनियुक्ति की है.डीइओ ने पदाधिकारियों को अनुमंडलवार जिम्मेवारी दी है.जिसमें डीपीओ माध्यमिक शिक्षा नित्यम कुमार गौरव को सिकराहना व रक्सौल,डीपीओ स्थापना गोपाल कृष्ण को मोतिहारी,डीपीओ अखिल वैभव को पकड़ीदयाल व चकिया तथा डीपीओ एसएसए प्रह्लाद प्रसाद गुप्ता को अरेराज अनुमंडल की जिम्मेवारी दी है.परीक्षा को लेकर डीइओ ने डीपीओ साक्षरता नित्यम कुमार गौरव को नोडल पदाधिकारी नामित करते हएु नियंत्रण कोषांग का गठन किया है.जिसमें लिपिक दिनबंधु सिंह ,मो.सदरे आलम,डाटा आपरेटर शकिल अहमद,आनंद कुमार व परिचारी आलोक कुमार शामिल है.इसके अलावे डीइओ ने बीइओ को प्रखंड स्तर पर अनुश्रवण की जिम्मेवारी दी है.

परीक्षा की सफलता को लेकर बैठक आज

सात दिसंबर को आयोजित होने वाली परीक्षा को लेकर शुक्रवार को समीक्षा बैठक शहर के एमजेके कन्या इंटर कॉलेज में होगी.इस बैठक में सभी बीइओ ,चिन्हित विद्यालय के प्रधानाध्यापक,प्राधिकृत शिक्षा सेवक शामिल होगे.इस संबंध में डीपीओ साक्षरता नित्यम कुमार गौरव ने पत्र जारी कर कहा है कि बैठक में सभी की उपस्थिति अनिवार्य है.बैठक केबाद प्रश्न पत्र सह उत्तरपुस्तिका का वितरण किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel