Motihari: तुरकौलिया. थाना क्षेत्र अंतर्गत जयसिंहपुर बड़हरवा गांव की एलएनडी कॉलेज के बीए की छात्रा का अपहरण कर लिया गया है. घटना को लेकर पीड़ित छात्रा की पिता ने थाना में आवेदन देकर बड़हरवा गांव के संदीप कुमार, सुदामा महतो, महंगी देवी व संजु देवी को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी में उसने बताया गया है कि उक्त छात्रा गत मंगलवार को फार्म भरने काॅलेज गई थी, लेकिन शाम तक नहीं वापस आई तो खोजबीन शुरू की गई. इस दौरान पता चला कि गांव के ही संदीप कुमार तुरकौलिया से बहला-फुसलाकर टेम्पो से मोतिहारी ले गया था. यह बात मालूम चलने के बाद अगले सुबह संदीप के घर पता करने गया तो वह नहीं था. उसके घर वाले से बोले कि मेरी पुत्री अपने साथ नगद 90 हजार रुपए और करीब डेढ़ लाख का जेवर ले गई है. यह बात सुनते ही उक्त लोग आगबबुला होकर पिटाई करने लगे. किसी तरह जान बचाकर भागते घर पहुंचा तो वह लोग भी पीछे पीछे मेरे घर पहुंचकर फिर पिटना शुरू कर दिए. जब मारपीट छुड़ाने मेरी पत्नी व पुत्री आई तो उसे भी इन लोगों ने पीटकर घायल कर दिया. थानाध्यक्ष उमाशंकर मांझी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

