24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शादी की खुशियां मातम में बदलीं, बिहार में दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

Bihar Accident News: मोतिहारी में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया. एनएच-27 पर खड़ी ट्रक से टेम्पू की टक्कर में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हैं. सभी लोग शादी समारोह से लौट रहे थे.

Bihar Accident News: बिहार के मोतिहारी जिले के डुमरिया घाट थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. एनएच-27 पर मेवात लाइन होटल के पास शादी समारोह से लौट रही एक टेम्पू सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. इस भयानक टक्कर में एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हैं, जिनका इलाज मोतिहारी सदर अस्पताल में चल रहा है.

एक ही परिवार के हैं सभी मृतक

मृतकों की पहचान महम्मदपुर निवासी दीपक साह (30), यश राज (17), और बाड़ा गांव निवासी रितेश (15) और नितेश (10) के रूप में हुई है. सभी रिश्तेदार हैं और मोतिहारी के अवधेश चौक स्थित होटल में हुए शादी समारोह से लौट रहे थे. शादी आसनारायण शाह की बेटी की थी, जिसकी विदाई के बाद परिजन टेम्पू से अपने गांव जा रहे थे.

टेम्पू का चालक वाहन के अंदर ही फंस गया…

हादसा इतना जबरदस्त था कि टेम्पू का चालक वाहन के अंदर ही फंस गया. ग्रामीणों की मदद से उसे निकाला गया और घायलों को फौरन अस्पताल पहुंचाया गया. दीपक साह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि यश, रितेश और नितेश ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

पुलिस ने क्या कहा?

हादसे की सूचना मिलते ही डुमरिया घाट थाना प्रभारी अमित कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त टेम्पू और खड़ी ट्रक को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि टेम्पू चालक को रात भर की थकान और नींद की झपकी के कारण सामने खड़े ट्रक का अंदाजा नहीं लग पाया.

गांव में मातम पसरा हुआ है. एक ही परिवार के चार लोगों की एक साथ अर्थी उठने से हर आंख नम है. लोग कह रहे हैं कि जो दिन खुशियों का था, वह अब जीवनभर के दर्द की वजह बन गया है.

(मोतीहारी से सुजीत पाठक की रिपोर्ट)

Also Read: पीएम मोदी ने किया पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन, यात्रियों को मिलेंगी ये अत्याधुनिक सुविधाएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel