Motihari:गोविंदगंज(पूचं).नवादा गांव के चौबे टोला में बिजली चोरी की जांच करने पहुंची विद्युत टीम पर जानलेवा हमला कर दिया. इसमें अरेराज के सहायक अभियंता उमंग अग्रवाल, चकिया सहायक अभियंता मनोज कुमार व कनीय अभियंता मुहम्मद अदनान घायल हो गए. उनका इलाज अरेराज रेफरल अस्पताल में कराया गया. सहायक अभियंता उमंग अग्रवाल ने दिलीप चौबे की पत्नी बबीता देवी सहित चार नामजद व 25-30 अज्ञात के खिलाफ मारपीट,सरकारी कार्य में बाधा डालने व सरकारी कागजात फाड़कर नष्ट करने की प्राथमिकी दर्ज कराई. बबीता देवी ने विद्युत पदाधिकारी व कर्मियों के खिलाफ धक्का-मुक्की कर लगभग साढ़े तीन लाख का आभूषण लूट लेने का आवेदन दिया. इसकी जांच पड़ताल में पुलिस जुटी हुई थी.
कनेक्शन विच्छेद के बाद भी बिजली उपयोग की जांच करने गयी थी टीम
मिली जानकारी के अनुसार नवादा चौबे टोला के दिलीप चौबे के खिलाफ पूर्व से बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुनः बिजली का उपयोग किया जा रहा था. इसकी सूचना मिलते ही विद्युत विभाग की टीम दिलीप चौबे के घर जांच पड़ताल करने पहुंची थी.इसी दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया. वहां चकिया सहायक अभियंता को घर में बंधक बनाकर अन्य कर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया. इस घटना में विद्युत पदाधिकारी सहित तीन कर्मी घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने चकिया सहायक अभियंता को बंधक से मुक्त कराया. घटना को लेकर गांव में थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी का माहौल हो गया था. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्र ने एक पक्ष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने व दूसरे पक्ष के आवेदन की जांच पड़ताल करने की बात बताई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

