Motihari: चकिया.जिला महिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सोमवार को विधानसभा स्तरीय महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया.महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष किरण कुमारी कुशवाहा के नेतृत्व में विधानसभा के विभिन्न पंचायतों में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया.जिसमें कांग्रेस पार्टी द्वारा महिलाओं को सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने पर जोर दिया गया.महिला संवाद कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को महागठबंधन सरकार बनने पर प्रतिमाह 2500 रूपए आर्थिक सहायता देने की बात कही गई.जिला महिला कांग्रेस की प्रभारी रूपाली यादव ने कहा कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो हर वर्ग के लोगों का ख्याल रखती है.मौके पर प्रखंड अध्यक्ष रमेश श्रीवास्तव,मो फैयाजुद्दिन, सुरेश राम,मो मुख्तार आलम,आएशा खातून, रेहाना खातून, रेणु देवी,ममता देवी, कुंती देवी,नजमा खातून, राकेश पासवान, शैलेश्वर तिवारी,मदन पांडे,सन्नी गुप्ता,शशि गिरी, विकास कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है