रामगढ़वा . टीम बेस्ट इंसेंटिव की राशि से वंचित आशा कार्यकर्ताओं ने पीएचसी के समक्ष अपनी गुस्से का इजहार किया. इस प्रोत्साहन राशि से वंचित आशा कार्यकर्ताओं ने अवैध वसूली का भी आरोप लगाते हुए कहा कि जिस आशा ने पैसा दिया है. उनके खाते में राशि भेज दिया गया व जिसने नहीं दिया उसे वंचित कर दिया गया. इस योजना मद में आशा कार्यकर्ताओं को प्रतिमाह एक हजार की दर से प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाता है. प्रखण्ड में 195 आशा कार्यरत है जिसमें करीब एक दर्जन निष्क्रिय है इसमें 84 के खाते में ही वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन तक 11 हजार की दर से राशि भेजा गया है. शेष अभी वंचित है. भाकपा नेता राधामोहन, अंचल मंत्री राजेश सिंह के नेतृत्व में पूनम देवी, रिंकी देवी, प्रतिमा देवी, शीला देवी, गीता सिंह, नीलू देवी, रामपति देवी आदि आशा कार्यकर्ताओं का शिष्टमंडल प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा नीतेश ध्वज सिंह से मिलकर इसकी शिकायत करते हुए प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने की मांग किया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी श्री सिंह ने पैसे की वसूली से इन्कार करते हुए कहा कि जितनी राशि पीएचसी के खाते में थी उससे 84 लोगों का भुगतान किया गया है. आवंटन नहीं रहने के कारण शेष आशा कार्यकर्ता वंचित है उनके भी प्रोत्साहन राशि का वाउचर तैयार है. सरकार से आवंटन प्राप्त होते ही सभी के खाते में राशि भेज दिया जायेगा. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डा. प्रहस्त कुमार, बीसीएम अविनाश कुमार, मुकेश कुमार सिंह, चन्द्रशेखर झा, रिंकू सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है