Motihari:बंजरिया. विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियों में तेजी आ गयी है. इसी क्रम में शनिवार को बंजरिया थाना क्षेत्र के सिंघिया गुमटी स्थित केटी कॉलेज परिसर में बने वाहन कोषांग में कुल 60 वाहनों को जमा कराया गया. ये वाहन आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान प्रशासनिक कार्यों, मतदानकर्मियों, पुलिस बलों और मतदान सामग्री के परिवहन के लिए उपयोग में लाये जायेंगे. वाहन मालिकों से संपर्क कर मुख्य सड़कों से वाहनों को बुलाया गया. जांच के बाद उन्हें वाहन कोषांग में जमा करा दिया गया. इस दौरान पुलिस टीम ने सड़क मार्गों पर जांच अभियान भी चलाया सीओ ने कहा कि आने वाले दिनों में और भी वाहनों को वाहन कोषांग में जमा कराया जायेगा, जिससे चुनावी कार्यों में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

