Motihari: रक्सौल. सहरसा से अमृतसर के बीच शुरू हुई नई अमृत भारत ट्रेन के रक्सौल पहुंचने पर इसका स्वागत किया गया. स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा के द्वारा ट्रेन में सवार यात्रियों के साथ-साथ चालक दल के सदस्यों का स्वागत किया गया तथा रक्सौल से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर आगे की यात्रा के लिए रवाना किया गया. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्टेशन पहुंचे विधायक श्री सिन्हा का रक्सौल स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह के द्वारा स्वागत किया गया और उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. इसके बाद लोगों को संबोधित करते हुए विधायक श्री सिन्हा ने कहा कि अमृत भारत ट्रेन काफी किफायती ट्रेन है. इस ट्रेन से लोगों को काफी सुविधा मिल रही है. रात के समय इस ट्रेन का परिचालन होने से अमृतसर जाने के साथ-साथ रक्सौल के लोगों को सहरसा और गोरखपुर जाने के लिए एक बेहतर ट्रेन का विकल्प मिला है. उन्होंने कहा कि सांसद डॉ. संजय जायसवाल हमेशा रक्सौल में रेल संबंधी सुविधाओं को बढ़ाने की कोशिश करते रहते है. आधा दर्जन से अधिक स्पेशल ट्रेन के साथ-साथ लगभग रक्सौल स्टेशन से अब 15 से अधिक ट्रेनों का परिचालन हो रहा है. जिससे यहां के लोगों को देश के महानगर तक यात्रा करने की सुविधा प्राप्त हो रही है. इस अमृत भारत के साथ ही, अब रक्सौल से अमृत भारत ट्रेन की संख्या कुल 5 हो गयी है. भविष्य में दोहरीकरण के बाद ट्रेनों की संख्या और बढ़ेगी. मौके पर भाजपा नेता राकेश कुशवाहा, कन्हैया सर्राफ, रवि गुप्ता, मंटू गुप्ता, नितेश पटेल, राजकिशोर ठाकुर, कमलेश कुमार, प्रेम गुप्ता, प्रभात वर्णवाल, आरपीएफ इंस्पेक्टर ए के चौधरी, सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार मिश्रा, प्रभारी मुख्य चल टिकट निरीक्षक शयनयान सुधीर कुमार मिश्रा, डीसीआई आशीष रंजन सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

