Motihari: रक्सौल. नेपाल में जापान के राजदूत माएदा तोरू बुधवार को वीरगंज (नेपाल) पहुंचे. सीमावर्ती शहर के भ्रमण पर पहुंचे जापान के राजदूत श्री तोरू का वीरगंज महानगरपालिका के मेयर राजेशमान सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में स्वागत किया. इस दौरान उन्हें प्रतिक चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया था. महानगरपालिका कार्यालय स्थित मेयर के कार्यालय कक्ष में वीरगंज के प्रमुख समाजसेवियों के साथ-साथ आवश्यक चर्चा की. इससे पहले उन्होंने वीरगंज के गहवा माई मंदिर और भारत-नेपाल की सीमा पर स्थित शंकराचार्य गेट भी दौरा किया. औपचारिक मुलाकात के दौरान वीरगंज के मेयर राजेशमान सिंह ने राजदूत श्री तोरू को 8 फरवरी 1979 में निर्मित घंटाघर के बारे में बताया, जिसको जापान के योनागो शहर में स्कूली बच्चों के लंच की पॉकेट मनी से बनाया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है