Motihari: रक्सौल .पूर्वी चंपारण जिला के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के दिशा-निर्देश पर शराब तस्करों के विरुद्ध जारी कार्रवाई के क्रम में रक्सौल थाने की पुलिस के द्वारा 696 बोतल नेपाल निर्मित देशी शराब कस्तूरी को बरामद किया गया है. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि पुलिस की चेकिंग टीम के द्वारा नेपाल से आ रही एक स्कॉर्पियो कार को रोकने की कोशिश की गयी. जिसके बाद गाड़ी सवार पुलिस को देखते ही गाड़ी छोड़ कर भाग निकले. जिसके बाद गाड़ी की तलाश ली गयी तो उसके अंदर चार बोरा में रखा हुए कुल 686 बोतल नेपाल निर्मित देशी शराब बरामद किया गया. गाड़ी के आगे भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष मझौलिया का बोर्ड लगा हुआ था. हालांकि पुलिस, गाड़ी के नंबर के आधार पर इस बात की जांच में जुटी है कि इस गाड़ी के वास्तविक मालिक कौन है. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि इस मामले में शराब सहित गाड़ी को जब्त करते हुए अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इधर, भाजपा मंडल अध्यक्ष का बोर्ड लगे होने का मामला राजनैतिक तुल पकड़ता दिखायी दे रहा है. पुलिस मामले में वाहन नंबर के आधार पर अग्रतर कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

