Motihari: केसरिया. थाना क्षेत्र के खिजिरपुरा गांव में मंगलवार को एक 40 वर्षीय महिला की हत्या कर दी गयी है. पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतका के पति नंदू मांझी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की निशानदेही पर महिला का शव गांव से कुछ दूरी पर स्थित झाड़ी से बरामद किया गया. शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका की पहचान खिजिरपुरा वार्ड संख्या पांच निवासी गनौर देवी (40) के रूप में की गई है. इस मामले में मृतका की मां सातवां देवी, निवासी अहिरौलिया (थाना कोटवा) ने केसरिया थाने में आवेदन देकर अपने दामाद पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतका की मां ने बताया कि उसका दामाद नंदू मांझी आए दिन पुत्री गनौर के साथ मारपीट करता था. सोमवार को उसने फोन पर कहा कि “घर आकर अपनी बेटी की करतूत देख लीजिए. जब वे खिजिरपुरा पहुंचीं तो पता चला कि बेटी की हत्या कर दी गई है और शव को कहीं छिपा दिया गया है. थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि मृतका की मां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है. घटना के बाद गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

