बंजरिया. बंजरिया थाने को करीब 46 साल बाद अपना सरकारी भवन मिलेगा. थाना क्षेत्र के चैलाहां – फुलवार मुख्य मार्ग में अजगरी पंचायत के प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समीप करीब 5 करोड़ 39 लाख रूपये की लागत से नए भवन का निर्माण किया गया है. बिहार राज्य पुलिस भवन निर्माण विभाग द्वारा इसका निर्माण कार्य अंतिम चरण में है.बंजरिया थाने की स्थापना 1979-1980 में बंजरिया में हुई थी. जिसके बाद से करीब 1995 तक बंजरिया में ही संचालित हुए. इसके बाद से सिंघिया हीवन स्थित अजगरी पंचायत का सामुदायिक भवन में स्थानांतरित कर अभी तक संचालित हो रहा है. वर्तमान में थाना दो – तीन भवन में चल रहा है. यहां न तो पुलिसकर्मियों के ठहरने की उचित व्यवस्था है और न ही मालखाना की. सिरस्ता की भी स्थिति खराब है. और न ही महिला आरोपियों के लिए हाजत. नया थाना भवन पुराने थाने से लगभग ढाई किलोमीटर दूर बना है. इसमें बेहतर पुलिसिंग के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. भवन का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है.अब केवल उद्घाटन की औपचारिकता और वरीय अधिकारियों के आदेश का इंतजार है. कार्य कर रहे कर्मियों के अनुसार, कुछ छोटे-मोटे काम अभी बाकी हैं और भवन का हस्तांतरण होना शेष है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

