Motihari news: पताही . प्रखंड के अंचल कार्यालय का एडीएम मुकेश कुमार सिन्हा ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में एडीएम ने अंचल कार्यालय के अभिलेखों का गहनता से जांच किया एवं दाखिल खारिज , परिमार्जन को ससमय करने का निर्देश दिया. साथ ही अंचल कार्यालय के साथ आरटीपीएस कार्यालय का निरीक्षण किया एवं जाती, आवासीय, आय प्रमाण पत्र को ससमय बनाने का निर्देश दिया. जनप्रतिनिधियों एवं आमलोगों से अंचल कार्यालय के कार्य के बारे में जानकारी लिया. मुखिया सुनील कुमार सहित कई मुखियों एवं विधायक प्रतिनिधी ने सीओ पर खेल मैदान सहित कई विकास कार्यो का नो डियूज नही देने के कारण खेल मैदान बनने में देरी के संबंध में एडीएम को बताया. एडीएम सिन्हा ने बताया कि अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया है. अभिलेखों का जांच किया एवं दिशा निर्देश दिया गया है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है