Motihari: बंजरिया. थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला में मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. घटना को लेकर पीड़ित बच्ची की माता ने बुधवार को बंजरिया थाना में आवेदन देकर एक आरोपी को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपी थाना क्षेत्र के अंबिका नगर मिलन चौक का प्रकाश कुमार है. आवेदन में पीड़ित बच्ची की माता ने बताया कि वह अंबिका नगर मिलन चौक स्थित किराये के मकान में बीते 03 अक्तूबर से रूम लेकर पति व बच्ची के साथ रह रही है, इसी दौरान रूम मालिक के पुत्र प्रकाश कुमार ने बच्ची के साथ उक्त घटना को अंजाम दिया. बताया कि बच्ची का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

