Motihari: बंजरिया. जाली नोट कांड में संलिप्त एवं लंबित कांडो में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार छौड़ादानों थाना के पुरुषोत्तमपुर गांव निवासी वकील अहमद का पुत्र जलालुदीन है. पुलिस उसको घर से गिरफ्तार किया है. जिसे पूछताछ कर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है. जानकारी देते हुए बंजरिया अपर थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि 19 अगस्त 2025 को थाना क्षेत्र के सिंघिया गुमटी – सिसवा अजगरी मुख्य मार्ग में जोगिया पीपर के समीप से थाना क्षेत्र के जनेरवा गांव निवासी मंजर मियां को 500 रुपये के 76 जाली नोट कुल 38 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया हैं. पुलिस पूछताछ के बाद उसके निशानदेही पर घटना में संलिप्त जलालुदीन को छौड़ादानों थाना के पुरुषोत्तमपुर से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि मंजर ने उक्त जाली नोट सलाउद्दीन के द्वारा दिये जाने का खुलासा किया था. जलालुदीन के विरुद्ध जिले के रामगढ़वा थाना में पूर्व से जाली नोट का कारोबार करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज हैं.छापेमारी में बंजरिया थाना के दारोगा संजीव कुमार, छौड़ादानों थानाध्यक्ष प्रभात कुमार, जिला आसूचना इकाई टीम सहित बंजरिया व छौड़ादानों थाने का पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

