Motihari: मोतिहारी. शहर के इंडियन पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड बनाने की सुविधा को अनियमितताओं के कारण 1 फरवरी 2023 से बंद कर दिया गया है. जांच आयोग के निर्देश पर पहुंचे अधिकारियों ने मौके पर कई खामियां पाई हैं. टीम के अनुसार आधार कार्ड निर्माण कार्य में नियमों के विपरीत प्रक्रियाएं अपनाई जा रही थी. जांच में पाया गया कि कार्यालय में अनधिकृत प्राइवेट कर्मी द्वारा आधार कार्य कराया जा रहा था. जबकि तैनात स्टाफ मौजूद नहीं था. आवेदन लेने की प्रक्रिया बेतरतीब थी और पंचर बॉक्स के ऊपर आधार की मशीनें रखी हुई थीं. जो सुरक्षा मानकों के खिलाफ है. टीम ने बताया कि प्रति आधार 318 रुपये लिए जा रहे थे, जबकि निर्धारित शुल्क मात्र 50 रुपये है. लोड अधिक होने के कारण लोगों को 5–6 घंटे तक लाइन में खड़ा रहना पड़ता था. वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं और गर्भवती महिलाएं भी दिनभर परेशान रहती थीं. आधार से जुड़े उपकरण पुराने मिले, जिससे काम प्रभावित हो रहा था. आवेदन फॉर्म जमा करने से लेकर अपडेट प्रक्रिया तक हर जगह अव्यवस्था नजर आई. मौके पर जांच अधिकारियों ने स्टाफ को दिशा-निर्देश दिए और निर्धारित मानक के अनुसार कार्य करने को कहा. वर्तमान में 12 आधार आवेदन पेंडिंग पाए गए. इंडियन पोस्ट ऑफिस के सुपरवाइजर अशोक कुमार मिश्र ने कहा कि मोतिहारी में आधार सेवा फिलहाल बंद है. उन्होंने बताया कि मशीन अपडेट न होने, जगह की कमी और बार-बार बिजली कटने से भी काम प्रभावित हो रहा है. भीड़ अधिक रहने के कारण ग्राहकों को लंबा इंतजार करना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

