चिरैया. थाना क्षेत्र के आमगाछी गांव में सोमवार की रात चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में करीब एक लाख रुपये नगद सहित लाखों की संपत्ति जल गई है. आग लगी की इस घटना में ग्रामवासी राजेन्द्र राय, चंद्रिका राय, अमेरिका राय, संतोष राय, मंतोष राय व गिरीश राय का घर जल गया है. घर में रखा अनाज, वस्त्र, फर्नीचर, आभूषण सहित कई बकरियां जल गई है. वही आग में जल कर गिरे विद्युत तार की चपेट में आने से गिरीश राय की पत्नी झुलस गई है. जिसका इलाज मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में हो रहा है. घटना के समय राजेन्द्र राय के घर में खाना बनाया जा रहा था. इसी क्रम में चूल्हे से निकली चिंगारी शोला बन गई. हाड़ कंपकंपाने वाली ठंड के बावजूद आग की लपटें इतनी तीव्र थी कि लोग उसके आस पास फटक नही पा रहे थे. बाद में ग्रामीणों ने हिम्मत जुटाते हुए मोटर स्टार्ट कर आग पर काबू पाया. तब तक सब कुछ स्वाहा हो चुका था. मामले को लेकर अग्नि पीड़ितों ने चिरैया थाना व अंचल कार्यालय को आवेदन पत्र दे दिया है. पूर्व मुखिया प्रत्याशी संजय यादव व पैक्स अध्यक्ष अंकुर यादव ने आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से समुचित मुआवजे की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

